बाल-बाल बचीं ममता बनर्जी, हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पीठ-घुटने में चोट
नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज मंगलवार को तब बाल-बाल बच गईं जब वे हेलीकॉप्टर से जलपाईगुड़ी से बागडोगरा जा रही थीं। उनका हेलीकॉप्टर जब उत्तरी बंगाल में उड़ान भर रहा था तब वह खराब मौसम और तूफान में फंस गया और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ममता बनर्जी को फिलहाल इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अस्पताल ले जाया गया है। उनके पीठ और घुटने में चोट आई है।
जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी किसी सभा में भाग लेने बागडोगरा जा रही थी। उनके हेलीकॉप्टर ने जलपाईगुड़ी से उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद आसमान में मौसम बिगड़ गया तथा हेलीकॉप्टर झटके खाने लगा। आनन-फानन में किसी तरह पायलट ने सिलीगुड़ी आर्मी एयरबेस पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इसके बाद जख्मी ममता बनर्जी को वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीधे कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी फुल मेडिकल जांच की जा रही है।
ं