मामला कोर्ट में, बेवजह जनता का पैसा और वक्त बर्बाद कर रहा विपक्ष : श्रवण

0

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर बिहार विधानसभा और विधान परिषद में प्रतिपक्ष के हंगामे पर संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सदन में नियमानुकूल प्रश्न उठाना विपक्ष का काम है। लेकिन, बिहार विधानमंडल मेें प्रतिपक्ष विधायिका की मर्यादा व नियमावली के विरूद्ध कार्य कर रहा है। सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में उस मामले की जांच हो रही है। वैसे में इस मामले को सदन में उठाकर प्रतिपक्ष सदन संचालन की नियमावली के विरूद्ध आचरण कर रहा है। यदि किसी के पास कोई प्रमाण है तो वे उसे सीबीआई के जांच अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं। उससे भी यदि संतोष न हो तो वे न्यायालय में आवेदन दे सकते हैं। ऐसा पहले भी हुआ है। चारा घोटाला जैसे मामले में लोगों ने न्यायालय में आवेदन देकर उससे संबंधित साक्ष्य न्यायालय को दिया था। चारा घोटाला जैसे मामलों की जांच भी न्यायालय की ही देखरेख में हो रही थी। सदन में हंगामा करने वाले लोग जनसमस्याओं से संबंधित प्रश्नों को उठने नहीं देते हैं। इससे जनसमस्याओं के समाधान की लोकतांत्रिक प्रकिया बाधित होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here