नयी दिल्ली : टेलीवीजन की दुनिया के नंबर वन ‘टीवी शो—भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान नहीं रहे। 41 वर्षीय दीपेश भान की क्रिकेट खेलते समय गिरने से निधन हो गया। भारत के घर—घर में हर उम्र के लोगों को अपनी जबर्दस्त कॉमेडी से हंसाने वाले दीपेश शाम को दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। अचानक वे मैदान पर गिर पड़े जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।
साथी कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
टीवी एक्टर दीपेश की मौत की खबर जैसे ही फैली उनको जानने वाले शॉक्ड रह गए। कई अभिनेता और अभिनेत्रियां तरह-तरह से उनको याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके सबसे हिट शो कर पूरी टीम और साथी कलाकारों ने दुख जताते हुए उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
शो बिजनेस में दीपेश का सफर
दीपेश भान को हिट चल रहे टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ से काफी शोहरत मिली। ‘भूतवाला, एफआईआर, कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब आदि उनके कुछ टीवी शो रहे हैं जिन्होंने दीपेश को प्रारंभिक पहचान दी। आमिर खान के साथ एक एड फिल्म के अलावा दीपेश ने बॉलीवुड के लिए एकमात्र फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में अपनी कलाकारी दिखाई थी।