सिवान : सिवान के महाराजगंज में एक कुत्ते की वफादारी की गजब मिसाल देखने को मिली। यहां एक कुत्ता रात भर एक नाग से भिड़ता रहा, लेकिन उसने उसे कमरे में सो रहे अपने मालिक और उसके परिवार की तरफ उसे बढ़ने नहीं दिया। यहां तक कि नाग ने उसे बार—बार डंसा, फिर भी कुत्ते ने उसकी एक नहीं चलने दी। जब सांप के जहर से कुत्ता खुद निढाल हो गया, तब उसने सांप को चबा डाला और इस तरह उसे मारकर अपने मालिक और उसके परिवार की उसने जान बचा ली। हालांकि इस क्रम में सांप के जहर से उसकी भी मौत हो गई।
कुत्ते द्वारा अपनी जान देकर मालिक और उसके परिवार की जान बचाने का यह वाकया महाराजगंज नगर पंचायत के कपिया निजामत में पेश आया। यहां मुकेश पांडेय खाना खाकर अपने परिजनों के साथ सो रहे थे। तभी एक विषैला नाग कहीं से दरवाजे के समीप आ धमका और मकान के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा। लेकिन कुत्ते ने उसकी मंशा पर पानी फेरते हुए उसके साथ जबरदस्त संघर्ष किया और अपनी जान देकर मालिक की रक्षा की
मामला तब प्रकाश में आया जब सुबह घर के सभी लोग जागे। घरवालों ने देखा कि उनके आंगन में उनका प्यारा कुत्ता और एक नाग सांप मरा पड़ा है। वहां चारों ओर जमीन पर खून के धब्बे फैले थे तथा ऐसा प्रतीत हुआ कि वहां रात भर जमकर संघर्ष चला हो।