नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के कश्मीर को लेकर ट्वीट किये जाने के बाद कर्नाटक से भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मलाला के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सांसद शोभा करंदलाजे ने लिखा कि मलाला को अपने देश में अल्पसंख्यकों के लिए बोलने और उनके साथ समय बिताना चाहिए, जो पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। भाजपा सांसद ने आगे यह भी लिखा कि भारत जम्मू-कश्मीर में विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ा रहा है। वहां के लोगों की आवाज भी सुनी जा रही है।
मालूम हो की भाजपा सांसद ने यह बात इसलिए कही क्योंकि इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के एक पूर्व विधायक ने नई दिल्ली से राजनीतिक शरण मांगी थी। खैबर पख्तूनख्वा के बारिकोट सीट के पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने कहा था, ‘पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और उन्हें मूलभूत अधिकारों से भी वंचित रखा जा रहा है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों में वृद्धि हुई है। मुझे भी दो साल के लिए जेल में डाल दिया गया था।