Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश मनोरंजन

अयोध्या में लता जी के नाम पर होगा प्रमुख चौराहे का नाम, योगी ने की घोषणा

लखनऊ : पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राममंदिर की ओर जाती सड़क के एक प्रमुख चौराहे का नाम सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर किया जाएगा। इससे लोगों को देश की एकता और अखंडता के लिए लता जी के योगदान की अनुभूति होगी और वे प्रेरित होंगे।

अयोध्या में प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने कहा भारत रत्न लता जी को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। योगी की इस घोषणा का पीएम मोदी ने भी स्वागत किया और कहा कि मैं समझता हूं जो भी राम मंदिर के दर्शन के लिए आएगा वो यहीं से निकलेगा तो लता मंगेशकर जी के भजन और उनके कृतत्व भी उसे याद आएंगे। लोगों को देश की सांस्कृतिक एकता और सशक्त अखंडता के लिए उनके योगदान प्रेरित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लता जी भगवान राम की अटूट भक्त थीं। उन्होंने श्रीराम प्रभु के ऐसे—ऐसे भजन गाये हैं जो कालजयी हैं। ये भजन प्रभु के भक्तों को सदा आनंदित और भक्ति पथ पर गतिमान रहने की प्रेरणा देते हैं। इसीलिए हमने अयोध्या में राम जन्मभूमि की तरफ प्रमुख चौराहे का नाम भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर रखने के बारे में करने का निर्णय किया है।