Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट

मजदूरों को प्रधानमंत्री ने दिया सम्मान : राधामोहन सिंह

मोतिहारी : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना का जिला स्तरीय औपचारिक शुभारम्भ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने आज नगर भवन में किया। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद जब एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना तो उसने गरीबों की समस्याओं और उनके दर्द को समझा। मजदूरों को हमारे प्रधानमंत्री मंत्री ने श्रम योगी कह कर गरिमा और सम्मान प्रदान किया जो जीवन का संघर्ष करते हुए राष्ट्र निर्माण में लगे हुए हैं। केंद्र सरकार ने उनके लिए कल्याणकारी पेंशन योजना की शुरुआत की और कई ऐसी योजनाएं हैं जो गरीबों और मजदूरों के कल्याण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई गई हैं। यह इसलिए संभव हो पाया कि हमारे प्रधानमंत्री एक चाय बनाने वाले मजदूर का बेटा हैं। जिन्होंने गरीबी को नजदीक से देखा है। केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि असंगठित क्षेत्र के घरेलू नौकर, रिक्शा चालक,  ड्राइवर,  प्लम्बर, ठेला चालक, फेरी वाले, मध्याह्न भोजन कार्यकर्ता, सिर पर सामान ढोने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, सपेरे, कूड़ा बीनने वाले, धोबी, कृषि श्रमिक, निर्माण कार्य मे लगे श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हस्तकरघा श्रमिक, चमड़े का कार्य काटने वाले श्रमिक, ऑडियो विजुअल श्रमिक या ऐसे ही अन्य व्यवसायों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए यह योजना चलाई गई है। ऐसे श्रमिक जिनकी उम्र 18 से 40 आयु वर्ग की है और जिनकी मासिक आय 15 हजार से कम है। उन्हें इस पेंशन का लाभ मिलेगा। 55 रुपया से 200 रुपये मासिक योगदान देना होगा और 60 वर्ष की आयु होने पर तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगा। इसके लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो और OTP जेनेरेट करने के लिए मोबाइल हैंड सेट लाना आवश्यक होगा। जबकि संगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक (ईपीएफ/एनपीएस/ईएसआईसी में सदस्य) इसके पात्र नहीं होंगे। साथ ही आयकर प्रदान करने वाले इसका लाभ उठाने के पात्र नहीं। यह पेंशन स्कीम स्वैच्छिक एवं अंशदायी (कंट्रीब्यूट्री) स्कीम है। जिसके तहत अंशदाता को 60 वर्ष की उम्र होने पर तीन हजार प्रति माह न्यूनतम पेंशन प्राप्त होगी तथा यदि अंशदाता की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके पति/पत्नी को पेंशन का 50 प्रतिशत भाग पारिवारिक पेंशन के रूप में प्राप्त होगा।यह पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी को दी जाएगी।

श्री सिंह ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत प्रगति के मामले में हमारे जिला का स्थान दूसरा है। हमारी कोशिश है कि हमारा जिला पहले स्थान पर आ जाए। श्रम योगी मानधन योजना के तहत पेंशन से संबंधित निबंधन का कार्ड 12 लागों के बीच वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में राज्य के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, सदस्य बिहार विधान परिषद बबलू गुप्ता, विभाग के केंद्र सरकार के श्रम आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी विनय कुमार, सहायक श्रम आयुक्त मोतिहारी संजीव कुमार, प्रवर्तन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर चंद्रमोहन चौधरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोतिहारी हैदर अली, उप मुख्य पार्षद नगर परिषद रविभूषण, पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान किसान क्लब मोतिहारी के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, चंद्रकिशोर मिश्रा, किसान क्लब मोतिहारी के सचिव डॉ०लालबाबू प्रसाद, नगर पार्षद सह सदस्य सशक्त स्थायी समिति गुलरेज शहजाद, अनिल मिश्रा, विनोद कुमार एवं डॉ० उमेश चंद्रा सहित विभागीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित रहे।

(राजन दत्त द्विवेदी)