महनार नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष की बेटी की हत्या, कुएं में फेंका शव
वैशाली/पटना : वैशाली में महनार नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष शाहजहां खातून की पुत्री की हत्या कर दी गई है। नप की पूर्व अध्यक्ष की बेटी सोनम परवीन पिछले दो दिनों से गायब थी। उसका शव आज एक कुएं से क्षत—विक्षत हालत में बरामद हुआ। मृतक की उम्र 17 वर्ष है और परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप पड़ोसी मनोज कुमार सिंह के पुत्र शालू कुमार सिंह पर लगाया है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपी द्वारा कुछ साथियों की मदद से सोनम को रविवार के दिन से ही गायब कर दिया गया और हत्या कर उसे कुएं में फेंक दिया गया। सोनम की हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।
बताया जाता है कि कुछ ग्रामीणों ने कुएं में शव देख परिजनों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस को खबर की गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है और मामले का अनुसंधान कर रही है। मृतक युवती की मां और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शाहजहां खातून वार्ड नंबर 3 से पूर्व में वार्ड पार्षद चुनी गई थी।