Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट वैशाली

महनार में मुठभेड़, तीन कुख्यात ढेर, दो एके—47 बरामद

हाजीपुर : बिहार में वैशाली पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब जिले के महनार थाना क्षेत्र के बहेलोपुर दियारा इलाके में उसने तीन कुख्यात अपराधियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुठभेड़ आज तड़के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के साथ हुई। एसटीएफ ने मुठभेड़ स्थल से तीन शवों के साथ ही दो एके—47 राइफलें और अन्य असलहे भी बरामद किये है।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने बताया कि मारे गए सभी अपराधी कुख्यात मनीष सिंह गिरोह के सदस्य हैं। गिरोह ने आसनसोल, कोटा समेत कई जगहों पर सोना लूट कांड समेत कई अन्य बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से दो एके-47 राइफलें, एक रेगुलर राइफल, पिस्तौल समेत अन्य आग्नेयास्त्र बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। बताया जाता है कि मुठभेड़ का स्थान वैशाली, समस्तीपुर तथा पटना जिले की सीमा का क्षेत्र बलुआ टोला है। मुठभेड़ वाला क्षेत्र गंगा के दक्षिण की तरफ वाले दियारा में पड़ता है। सूचना थी कि बड़ी संख्या में अपराधी दियारा इलाके में छिपे हुए हैं और इसकी जानकारी मिलते ही एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने की भनक मिलते ही अपराधी फायरिंग करने लग गए। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग की जिसमें तीन अपराधियों के मारे जाने की खबर है। इस बीच वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मारे गए अपराधियों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।

एसटीएफ व अपराधी गिरोह के बीच मुठभेड़, एके—47 बरामद

(सुजीत सुमन)