पटना : जहानाबाद में दशहरा मेले के दौरान करीब 20 महिलाओं पर ‘ब्लेडमैन’ के हमले के मामले में पुलिस अब भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है। दशहरा के दिन मेला घूमने वाली अलग—अलग 20 महिलाओं पर ऐसे हमले हुए। इसमें मनचलों ने विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद समूचे जिले से ऐसी घटनाओं के होने की खबरें तैरने लगी और अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजयादशमी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग जहानाबाद के ठाकुरबाड़ी इलाके में मेला देखने पहुंचे थे। इसी दौरान मनचलों ने 15 से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं को शिकार बनाया। सभी महिलाओं को कमर से नीचे ब्लेड मारा गया।
पीड़ितों में ज्यादातर की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहानाबाद एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के पहचान की कोशिश की गई लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा है। अब पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी और खबरियों के नेटवर्क के सहारे अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। एसपी ने बताया कि शीघ्र ही सारे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity