महिला उत्‍पीड़न रोकने को पोर्न पर लगे बैन : पप्‍पू यादव

0

पटना : पप्‍पू यादव ने कहा कि यूं तो बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है, मगर महिलाओं पर हमले काफी बढ़े हैं। इसके पीछे पोर्न देखने वाली मानसिकता है। इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार पोर्न पर बैन लगाने की हिम्‍मत दिखाये और इसे बैन करे। क्‍योंकि आज हर मोबइल में पोर्न देखने की सुविधा है, जिसका परिणाम महिलाओं को भुगतना पड़ता है। सांसद ने देश की हालत खराब होने के लिए भाजपा को जिम्‍मेवार ठहराया और कहा कि आज जिस हालत से देश गुजर रहा है, उसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्‍मेवार है। इस सरकार को जनहित के मुद्दे से कोई मतलब नहीं है। उन्‍होंने मोदी सरकार द्वारा हाल ही में लांच की गयी आयुष्‍मान योजना पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि जब पीएमसीएच जैसे अस्‍पताल में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती, तो इस योजना का कोई औचित्‍य ही नहीं बचता।

(शशि शेखर)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here