महिला सिपाही को ब्लैकमेल कर रहा छात्र नेता, टीएनबी लॉ कॉलेज का मामला

0

भागलपुर : राजधानी पटना में पदस्थापित बीएमपी की एक महिला कांस्टेबल को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला सिपाही ने भागलपुर स्थित टीएनबी लॉ कॉलेज के एक पूर्व छात्र नेता धर्मराज शर्मा पर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीएमपी कमांडेंट को जवान एक आवेदन दिया जिसे भागलपुर एसएसपी को भेजा गया है। इसमें धर्मराज पर सिपाही को ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाये गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपनी शिकायत में महिला कांस्टेबल ने कहा है कि वह टीएनबी लॉ कॉलेज की छात्रा है। नौकरी लगने के बाद उसने विभाग की अनुमति से पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा भी दी है। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान धर्मराज ने उसे तंग करना शुरू किया। वह शादी का दबाव बना रहा है और लगातार उसका पीछा करता है। अब तो वह वरीय अधिकारियों को कॉल कर उसे बदनाम करने की धमकी भी देता है। महिला जवान के अनुसार धर्मराज के पास उसके कुछ निजी फोटोग्राफ हैं जिनका वास्ता देकर उसे ब्लैकमेल करता है और उसके साथ अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। इधर एसएसपी ने एक डीएमपी और महिला थानेदार को मामले की जांच सौंपी है। पुलिस अनुसंधान कर रही है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here