महिला अफसर से प्यार, धोखा और रेप, पटना के इस दारोगा पर FIR 

0

पटना : राजधानी पटना में पोस्टेड एक दारोगा पर एक महिला अफसर से प्यार, झांसा, रेप और धोखा देने का गंभीर मामला सामने आया है। कंकड़बाग में कार्यरत दारोगा पर महिला अधिकारी ने यौनशोषण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसपर अनुसूचित जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली—गलौज का भी आरोप लगा है।

गया में पोस्टेड महिला अफसर ने प्राथमिकी में कहा है कि दारोगा और उसके बीच पिछले 16 साल से स्कूल के दिनों से ही प्रेम संबंध थे। इस दौरान वह लगातार शादी करने और अन्य तरह—तरह के प्रलोभन देकर उससे संबंध बनाता रहा। इसबीच दोनों की नौकरी लग गई। इसके बाद पिछले कुछ दिनों से वह शादी से मुकरने लगा।

swatva

महिला अफसर ने कहा कि उसके अनुसूचित जाति से होने की बात कहते हुए दारोगा ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। महिला अफसर का कहना है कि दारोगा के सभी रिश्तेदार उन दोनों के रिश्ते के बारे में जानते थे। पीड़िता के बयान के अनुसार साल 2013 में महिला अधिकारी की नौकरी लग गई। वह गया में पोस्टेड है। नौकरी लगने के बाद वह राजमणि की लगातार आर्थिक मदद भी करती रही। लेकिन जब
दारोगा की शादी दूसरी जगह तय हो गई तब उसने इसका विरोध किया। पर पुलिस इस मामले में 10 दिन पहले सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here