हार्डकोर महिला नक्सली को भेजा गया जेल

0

मुज़फ्फरपुर : मीनापुर क्षेत्र से वर्षों से फरार महिला दस्ता के हार्डकोर महिला नक्सली रेखा को शुक्रवार की देर रात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी गौरव पांडेय ने बताया की कमजोर पड़ रही नक्सली गतिविधि को मजबूत करने हेतु बैठक किये जाने की खबर मिलते ही एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में एसटीएफ, एसएसबी एवं थानाध्यक्ष मीनापुर धनन्जय कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ मीनापुर गांव वासी वर्सो से फरार महिला दस्ता के हार्डकोर नक्सली रेखा उर्फ जानकी के घर पर छापमारीं कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।

swatva

बताया गया इसको दो माह तक बगहा के घने जंगलों में ट्रेनिंग देने के बाद ही उसे सशस्त्र दस्ता में शामिल किया गया था जिससे गिरफ्तारी के बाद गहन पूछताछ के बाद आज शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार रेखा की इस ज़िला के देवरिया थाना में पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया पति विनय सिंह उर्फ ललन सिंह की हत्या, साहेबगंज थानां के चक्की सोहागपुर में सरस्वती देवी पर की गई जानलेवा हमला,माधोपुर हजारी गांव स्थित निर्माण कंपनी के बेस कैम्प पर हमला के अलावे मोतिपर, कुढ़नी तथा हथौड़ी थाना क्षेत्र में कई गयी विध्वंसक घटनाओ में शामिल होने के आरोप में पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here