Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

महासंग्राम का रिजल्ट कल, सुबह 8 बजे खुलेगा ईवीएम

पटना : 2019 का लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। कई मीडिया चैनलों ने एग्जिट पोल के जरिये चुनाव के नतीजों की धुंधली तस्वीर पेश की है, जिसमे एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। नतीजों की साफ़ तस्वीर कल यानी 23 मई को दिख जाएगी। कल सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। देशभर में 8 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी कल ईवीएम खुलने के बाद होगा, जिसमें 542 उम्मीदवार कल संसद का रास्ता देखेंगे।

विभिन्न जिला मुख्यालयों में ईवीएम को स्ट्रांगरूम में रखा गया है, जहां सिर्फ एक गेट है, जिसके जरिये एंट्री और एग्जिट दोनों होगी। ईवीएम को लेकर विपक्ष बार बार सवाल खड़ा कर रहा है, जिसके चलते काउंटिंग के समय सारे दलों के एक—एक प्रतिनिधि को स्ट्रांगरूम के बहार रहने की अनुमति दी गयी है। ऐसा इसलिए ताकि राजनीतिक पार्टियों की ईवीएम को लेकर कोई शिकायत न रहे। काउंटिंग के समय स्ट्रांगरूम के आस—पास आने जाने वाले लोगो का डिटेल, आने का वक्त और ठहरने का समय सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा नोट किया जायेगा। बिहार राज्य में काउंटिंग के लिए चुनाव आयोग ने लगभग 17000 कर्मचारयों को न्युक्त किया है। सभी वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में शुरू होगी। काउंटिंग शुरू होने से पहले रिटर्निंग ऑफ़िसर की निगरानी में ईवीएम की जाँच की जाएगी।

सुचित गौतम