Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

महाराष्ट्र की सियासत में रिया की धमक! बिहार पुलिस के एक्शन से हड़कंप

पटना : सुशांत खुदकुशी मामले में सोशल मीडिया पर एक सवाल बार—बार उठ रहा है कि इतने अहम मसले पर बेबी पेंगुइन चुप क्यों है। बेबी पेंगुइन ट्विटर पर उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे के लिए यूज किया जा रहा है। लोगों का सवाल है कि इस केस में इतना कुछ होने के बावजूद आदित्य ठाकरे क्यों चुप हैं? आदित्य ठाकरे के तो बॉलीवुड के साथ बहुत गहरे रिश्ते हैं। साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि मुंबई में किन रसूखदारों से रिया चक्रवर्ती के रिश्ते हैं जो उसे वहां की पुलिस, बीएमसी और यहां तक कि महाराष्ट्र सरकार को भी उसपर हाथ डालने से रोकने और बचाने में लगे हैं।

मुंबई के कई रसूखदारों से रिया का कनेक्शन

सूत्रों की मानें तो सियासी महकमे में रिया चक्रवर्ती की अच्छी-खासी पैठ है। महाराष्ट्र के कद्दावर नेता के साथ भी रिया के अच्छे संबंध हैं। यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार इस केस की सीबीआई जांच नहीं होने देना चाहती। कहा यह जा रहा है कि इसी सियासी पैठ के कारण पूरी मुंबई पुलिस उसे बचाने में जुटी है। शुरुआत में रिया को यह पता था कि सुशांत के केस में उसे कुछ नहीं होने वाला। मगर अचानक पटना में मामला दर्ज होने के बाद और बिहार की जांच टीम की मुंबई में सक्रियता ने रिया और महाराष्ट्र सरकार दोनों को रडार पर ला दिया।

रिया का भाई और सुशांत की कंपनी में हिस्सेदार रह चुका शौविक चक्रवर्ती भी केस दर्ज होने के बाद लापता है। खबर है कि शौविक और रिया एक साथ ही हैं। एफआईआर में सुशांत के पिता उन पर भी बेहद गंभीर आरोप लगा चुके हैं। हालात देखकर शौविक भी अंडरग्राउंड हो गया। फिलहाल रिया और उसका भाई बिहार की जांच टीम से जन बचाने के लिए छिपते फिर रहे हैं।

बिहार की एसआईटी ने रिया के खिलाफ जुटाए पुख्ता सबूत

इधर मुंबई में तमाम दिक्कतों के बाद भी बिहार पुलिस की टीम ने रिया के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिये हैं। अब इन सबूतों को सिलसिलेवार तौर पर क्रास चेक किया जा रहा है जिसके बाद रिया और उससे जुड़े तमाम रसूखदारों पर बिहार पुलिस हाथ डालेगी। बताया जाता है कि बिहार पुलिस ने जांच के दौरान लोगों के दर्ज किये गये बयान, सुशांत के तीनों बैंकों के अकाउंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट के लेजर बैलेंस की कॉपी व यूपीआइ पेमेंट के स्टेटमेंट के कुल 50 पन्नों का रिकार्ड तैयार किया है। इसमें कई ठोस सबूत इकट्ठा हैं। सूत्र बताते हैं 13 पन्नों में सुशांत और उनकी अंकिता लोखंडे के बीच वाट्सऐप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट है। छह लोगों के रिकॉर्ड बयान और एक प्रमुख गवाह से टेलीफोन पर हुई बातचीत को भी कागज पर लिखा गया है।

पटना एसआईटी को रोकने में लग गई महाराष्ट्र सरकार

पटना पुलिस की एसआईटी अब मुंबई पुलिस और बीएमसी की रडार पर है। बीएमसी के आलाधिकारी पटना पुलिस की टीम को सोमवार को दिनभर तलाशते रहे। पुलिस टीम को दोपहर में इसकी भनक लग गई। एसआईटी को लगा कि अगर ऐसा हुआ तो जांच पर फर्क पड़ सकता है। लिहाजा पटना पुलिस की एसआईटी के मुंबई के अफसरों पर भारी पड़ गए और उन्हें अपनी भनक तक नहीं लगने दी। पटना पुलिस के अफसरों ने होशियारी दिखायी और सामने नहीं आए।