दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को 14 दिन की जेल

0

नयी दिल्ली : मुंबई की एक विशेष अदालत ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ़्तार महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नवाब मलिक को 23 फ़रवरी को ईडी ने गिरफ़्तार किया था। इससे पहले मलिक को 7 मार्च तक हिरासत में भेजा गया था।

ईडी के आरोपों में कहा गया कि मलिक के 1993 के मुंबई बम विस्फोटों से जुड़े लोगों से संबंध थे। एजेंसी का कहना है कि यह जांच, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगियों और मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से संबंधित है। मलिक की पार्टी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उनको मुसलमान होने के कारण डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने का आ​रोपित किये जाने की बात कही है। पवार ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी मलिक के साथ खड़ी है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here