महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का इस्तीफा, साढ़े 3 बजे फड़नवीस की कांफ्रेंस
नयी दिल्ली/मुंबई : फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनसीपी के बागी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कोर्ट ने आदेश दिया था कि कल 27 नवंबर की शाम पांच बजे से पहले फड़नवीस सरकार फ्लोर टेस्ट कराए। अजित पवार के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री फड़नवीस ने भी आज साढ़े 3 बज प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है जिसमें वे बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
इससे पहले भाजपा ने अपने सभी विधायकों को आज रात नौ बजे मिलने के लिए तलब किया था। लेकिन उससे पहले ही अजित पवार के इस्तीफे के बाद राजनीतिक परिस्थितियां बदल गईं हैं।
फड़नवीस को 27 की शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट का आदेश, लाइव होगी प्रक्रिया
महाराष्ट्र विधानसभा में कल बुधवार को शक्ति परीक्षण कराने के अदालती फैसले के मद्देनजर भाजपा ने अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचने को कहा है। सूत्रों के अनुसार यह बैठक फड़नवीस के प्रेस कांफ्रेंस के बाद मंगलवार की शाम को होगी। इस बैठक को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संबोधित करेंगे। बताया जाता है कि भाजपा के 105 विधायकों के अलावा उसके पास विभिन्न छोटे दलों और निर्दलीयों को मिलाकर महज 14 अन्य विधायकों का ही समर्थन है।