Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

सुशांत सिंह मामले में बड़े आकाओं को बचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार षडयंत्र रच रही – भाजपा

कांग्रेस पार्टी ईस्ट इंडिया कंपनी वाली दोगली नीति अब इस देश में बंद करें

पटना: सुशांत सिंह मामले में महाराष्ट्र सरकार व महाराष्ट्र पुलिस के रवैये से नाराज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि बिहार का माटी के लाल उभरता हुआ कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कांग्रेस पार्टी ईस्ट इंडिया कंपनी वाली दोगली नीति को बंद करे और बिहार के स्वाभिमान से ना खेले।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ उद्धव व सोनिया गठबंधन से महाराष्ट्र की शिवसेना-कांग्रेस गठजोड़ की सरकार चल रही है, दूसरी तरफ बिहार में कांग्रेस के प्रवक्ता और बड़े नेताओं का बयान आ रहा है कि सुशांत सिंह केस का सीबीआई जांच हो।

अरविंद सिंह ने कांग्रेस पार्टी से पूछा कि आपके सहयोग से महाराष्ट्र में सरकार चल रही है, तो उद्धव ठाकरे पर दबाव बना करके आप क्यों नहीं सीबीआई जांच का सिफारिश कराते हैं, क्योंकि सुशांत सिंह की मौत केस में महाराष्ट्र के आपके सरकार का कोई बड़े आका के बड़े मुर्गा को फंसने की उम्मीद है, इसलिए आपको हिम्मत नहीं है, डर है कि सुशांत सिंह केस सीबीआई जांच हो जाएगा, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और महाराष्ट्र में शिवसेना कांग्रेस गठजोड़ की सरकार का बगुला भगत बनना जनता के सामने आ जाएगा।

भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस से पूछना चाहता हूं कि सुशांत सिंह का जिस फ्लैट में मौत हुई है उस फ्लैट का सीसीटीवी फुटेज कहां गया, दिशा सालियान मौत की फाइल कहां है, सुशांत सिंह राजपूत का लैपटॉप, मोबाइल और डॉक्टर की पर्ची घटनास्थल से कहां गायब हो गया? सुशांत सिंह का स्टाफ सैमुअल हकीम कहां गायब है, अब मुंबई पुलिस सुशांत सिंह के परिवार को कहता है कि आप सबूत लेकर के आओ।

भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह

उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुशांत सिंह की फ्लैट के छानबीन और जरूरी कागजात तक नहीं शेयर कर रहा है, बिहार पुलिस को असहयोग कर रही है, महाराष्ट्र पुलिस, यहां तक कि उनको जबरदस्ती उठाकर के ले जाया गया, बिहार के तेजतर्रार आईपीएस अफसर विनय तिवारी को जबरदस्ती 14 दिन के लिए क्वॉरनटाइन कर दिया।

सिंह ने कहा कि यह सब घटना से लगता है कि सुशांत सिंह मौत की गुत्थी महाराष्ट्र पुलिस और शिवसेना कांग्रेस गठजोड़ की सरकार सुलझाना नहीं चाहती है, बल्कि अपने कोई बड़े आका को बचाना चाहता है।