पटना : महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति समारोह का आयोजन सोमवार को पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में हुआ। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया। स्मृति समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि हम समाज के हर तबके के लिए काम करते हैं। न्याय के साथ विकास की बात बिहार सरकार करती है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का एलान किया। साथ ही संजय सिंह से कहा कि वे हर साल इस तरह का कार्यक्रम करवाएं। क्योंकि हमलोगों को महाराणा प्रताप से सबक लेना चाहिए। नई पीढ़ी को उनके बारे में बताना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी देश के इतिहास को जानना चाहता है, उसे पहले महाराणा प्रताप को जानना होगा।
भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री नहीं गया और रविवार को संपन्न हुए मानव श्रृंखला का जिक्र किया। उन्होनें कहा कि सरकार की योजनाओं को बिहार के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जल-जीवन-हरियाली पर बनी मानव श्रृंखला में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 करोड़ 16 लाख लोगों ने भाग लिया। जो कि बिहार की जनसंख्या का 40 फीसदी है।
आनंद मोहन का नाम सुन नाराज़ हो गए नीतीश
रैली में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों में से कुछ लोगों ने ‘आनंद मोहन को रिहा करो’ “रिहा करो रिहा करो” के नारे लगाने लगे। जब नीतीश कुमार लोगों को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग से कार्यक्रम करवाईये। आज महाराणा प्रताप पर ही बात हो तो अच्छा रहेगा। नीतीश का यह बात सुन लोगों ने फिर से आनंद मोहन को लेकर नारेबाजी करने लगे।
फिर कुछ देर बाद एक युवक ने बैरिकेड पर चढ़कर कहा कि नीतीश कुमार आनंद मोहन को रिहा कीजिये,नहीं तो इसबार के चुनाव में आपका जमानत जब्त हो जाएगा। युवक को इतना बोलते ही भीड़ ने फिर से आनंद मोहन के रिहाई को लेकर नारेबाजी करने लगे। मौके भांपते हुए नीतीश कुमार ने कहा आपलोग जिनके बारे में नारेबाजी कर रहे हैं। वे हमारे पुराने साथे हैं, हम भी चाहते हैं कि वे बाहर आएं तथा इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे।
दरअसल इस कार्यक्रम को लेकर जदयू प्रवक्ता संजय सिंह के द्वारा कहा जा रहा था कि यह कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा। लेकिन, मंच पर सिर्फ राजनेता ही भरे पड़े थे। राजपूत बिरादरी का कोई बड़ा चेहरा नहीं था। मंच पर सभी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले नेता मौजूद थे। तथा कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोग पहुंचे थे।
मंच पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नाराय़ण सिंह, लोकसभा में जदयू के नेता सांसद ललन सिंह , सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, आईटी और प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहें।