पटना : डीआईजी का फोन थानाध्यक्ष को नहीं उठाना महंगा पड़ गया। फोन रिसीव नहीं करने पर प्रभारी थानाध्यक्ष हो डीआईजी ने सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, यह पूरा मामला अमनौर थाना क्षेत्र का है। यहां पदस्थापित थानाध्यक्ष अभी ट्रेनिंग पर हैं जिसके कारण यहां प्रभारी थाना अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। इसकी सूचना लेने के लिए ही सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज ने प्रभारी थाना अध्यक्ष को फोन किया। लेकिन उनके द्वारा डीआईजी मनु महाराज का फोन नहीं उठाया गया, जिसके बाद डीआईजी ने सख्त एक्शन लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष को को सस्पेंड कर दिया है।
इसको लेकर डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि किसी भी थानाध्यक्ष के द्वारा फोन का नहीं उठाया जाना कार्य एवं ड्यूटी में लापरवाही मानी जाएगी और लापरवाह अधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा।
इसके साथ ही मनु महाराज ने कहा कि लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। थानाध्यक्ष के द्वारा फोन का नहीं उठाया जाना सरकारी कार्य में लापरवाही का द्योतक है।इसे सहन नहीं किया जाएगा।
वहीं डीआईजी के इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सभी पुलिसकर्मी सक्रिय हो गए हैं साथ ही अब अधिकारी से लेकर आम लोगों का भी फोन रिसीव कर रहे हैं।