अग्निपथ के विरोध में 22 जून को महागठबंधन का राजभवन मार्च,सभी MLA रहेंगे शामिल
पटना : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर लाए गए अग्निपथ योजना की वापसी को लेकर बिहार की सबसे बड़ी विरोधी दल राजद ने ऐलान किया है कि वह आगामी 22 जून को राजभवन मार्च करेगी।
राजद के तरफ से यह जानकारी साझा की गई है कि आगामी 22 जून को राजद नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में महागठबंधन सुबह 9:00 बजे से सभी विधायकों के साथ विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेगी। इस बात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए दी है।
बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि युवाओं को नौकरी और अग्निपथ योजना की बढ़ती की मांग को लेकर 22 जून की सुबह 9 बजे महागठबंधन के सभी विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे।
Take off से पहले ही Crash हो जाती
वहीं,एक और ट्वीट करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने यह लिखा कि “केंद्र सरकार द्वारा बिना सोचे समझे लाई गयी योजनाएँ Take off से पहले ही Crash हो जाती है। ऐसी योजनाओं की अकाल मृत्यु हो जाती है लेकिन BJP के लोग आखिर तक फ़ालतू में इनका Hip-Hip Hurray..करते रहते है और बाद में योजना वापस ले लेते है।”
बता दें कि, केंद्र सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस योजना का सबसे अधिक विरोध बिहार में हो रहा है। ऐसे में बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है। इस योजना को को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से 20 सवाल पूछे हैं।
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के मन में संशय की स्थिति है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए। वहीं उन्होंने बिहार एनडीए में मचे घमासान पर कहा कि अगर बीजेपी को सरकार का कामकाज पसंद नहीं है तो वह सरकार में क्यों बनी हुई है।