स्वार्थ की बुनियाद पर टिका है तेजस्वी का राजनीतिक जीवन
पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने तेजस्वी पर निशाना सआदते हुए कहा कि कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का राजनीतिक जीवन स्वार्थ की बुनियाद पर खड़ा है।
अरविन्द सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति नाबालिग अवस्था में ही बिना किसी कारोबार के करोड़पति-अरबपति हो, उसके मुख से स्वार्थ त्यागने की कार्यकर्ताओं को नसीहत बड़ा ही हास्यास्पद है। तेजस्वी की जितनी उम्र नहीं उससे अधिक उनके पास फ्लैट व भूखंड है। कहाँ से आई यह संपत्ति, पहले यह बताएं।
भाजपा नेता ने कहा कि महागठबंधन टूट के कगार पर है। इसमें शामिल कोई भी घटक दल तेजस्वी को अपना नेता मानने को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में पहले वे पद पर बने रहने का स्वार्थ त्यागें तब कुछ शिक्षा कार्यकर्ताओं को दें।
विदित हो कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव काफी सरल रूप में जनता के सामने खुद को पेश कर रहे हैं। इस दौरान वे अपने पिता के कार्यकाल को लेकर माफी भी मांगी है। साथ ही यह कहा कि आप एक कदम चलेंगे तो हम चार कदम चलेंगे आप 4 कदम चलेंगे तो हम 16 कदम चलेंगे जैसी बताओं को भाषण के दौरान दुहरा रहे हैं।