पटना : महागठबंधन में राजद के व्यवहार से खफा वाम दलों ने आज बिहार में छह सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी। वामदल महागठबंधन में छह सीटें मांग रहे हैं। वामपंथी नेता सत्यनारायण सिंह ने यह भी साफ कर दिया कि हर हाल में कन्हैया कुमार बेगूसराय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस से हमारी बात हो चुकी है लेकिन राजद के लोग आड़े आ रहे हैं। उन्होंने सीधे—सीधे आरोप लगाया कि राजद के लोग कन्हैया से चिढ़ते हैं।
सोमवार को राजधानी पटना में सीपीआई एम की बैठक के बाद पार्टी ने महागठबंधन से पहले ही अपने कुल छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके अनुसार आरा, सिवान और जहानाबाद के अलावा तीन अन्य सीटों पर वाम प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। आरा सीट पर तो राजू यादव के नाम की घोषणा भी कर दी गई। मौके पर माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, स्वदेश भट्टाचार्य, नन्द किशोर प्रसाद सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।