Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

महागठबंधन ने उम्मीदवारों के नाम का किया एलान

पटना : महागठबंधन में लगातार चल रहे घमासान और तनातनी के बीच आखिरकार आज तेजस्वी यादव ने सीटों और उम्मीदवरों के नाम की घोषणा कर ही दी। आरजेडी ने अपने एक उम्मीदवार को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। तेजस्वी यादव ने हम और वीआईपी पार्टी के तीन-तीन और कांग्रेस के चार सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। कांग्रेस के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी नेताओं से मेरी बातचीत हो गई है और हम में सहमति भी बन गई है। लेकिन बाकी बची कांग्रेस के सीटों की घोषणा दिल्ली से की जाएगी। वहीं उपेंद्र कुशवाहा के की पार्टी पर उन्होंने कहा कि 5 लोकसभा सीटों की घोषणा खुद रालोसपा करेगी।

देखा जाए तो महागठबंधन में कुछ भी ठीक नज़र नहीं आ रहा है। क्योंकि महागठबंधन की ओर से महागठबंधन के महत्वपूर्ण चेहरे के तौर पर आरजेडी के तेजस्वी यादव, हम पार्टी के जीतन राम मांझी और वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ही मौजूद थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा नहीं आये थे। उपेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस की गैर मौजदगी बहुत कुछ कहती है। ये साफ-साफ इशारा है कि अभी भी महागठबंधन बहुत सारे पेंच फंसे हुए हैं और ये सीटों का मैटर उलझता ही जा रहा है।

हालांकि आज तेजस्वी यादव ने आरजेडी के सीटों की घोषणा कर दी। जो इस प्रकार है

भागलपुर- बुल्लू मंडल, 2. मधेपुरा-शरद यादव, 3. दरभंगा-अब्दुल बारी सिद्दकी, 4.वैशाली- रघुवंश प्रसाद सिंह, 5. गोपालगंज – सुरेंद्र राम, 6. सिवान- हीना सहाब, 7. महराजगंज- रणधीर सिंह, 8. सारण -चंद्रिका राय, 9. हाजीपुर- शिव चंद्र राम, 10. बेगूसराय-तनवीर हसन, 11. पाटलिपुत्र- मीसा भारती, 12. बक्सर- जगदानंद सिंह, 13. जहानाबाद -सुरेंद्र यादव, 14. नवादा विभा देवी, 15. झंझारपुर -गुलाबयादव, 16. अररिया सरफराज आलम, 17. सीतामढ़ी -अर्जन राय, आरा की सीट को सीपीआई एमएल को दिया गया है।

कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-

1. किशनगंज मोहम्मद जावेद, 2. कटिहार -तारिक़ अनवर, 3. पूर्णिया -उदय सिंह, 4. सुपौल -रंजीता रंजन

हम पार्टी के उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-

  1. नालंदा – अशोक कुमार आज़ाद, 2. औरंगाबाद – उपेंद्र प्रसाद, 3 गया- जीतन राम मांझी

वीआईपी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-

  1. मुज़्ज़फरपुर- राजभूषण चौधरी निषाद, 2. खगड़िया- मुकेश सहनी, 3. मधुबनी सीट की घोषणा कुछ दिनों में कर दी जाएगी।

बाद में सीटों और उम्मीदवरों के नाम की घोषणा करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन पार्टियो का नहीं बल्कि जनता के दिलों का गठबंधन है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बार-बार अखबारों में खबर आ रही है कि महागठबंधन में बिखराव हो रहा है, सीटों की घोषणा में देरी हो रही है, उन्होंने कहा कि हम देर से आये हैं लेकिन दुरुस्त आए हैं। उन्होंने कहा एनडीए ने सीटों का बटवारा कर लिया लेकिन अभी तक कोई भी जनता के बीच मे नहीं गया है जबकि हमलोग लोगों के बीच मे जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने प्रश्न किया कि क्या वजह है कि एनडीए के नेता जनता के बीच मे नहीं जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग संविधान विरोधी, किसान विरोधी लोग हैं। गोडसे को मानने वाले लोग हैं। उन्होंने महागठबंधन पर कहा कि हमलोग किसानों के लिए, नौजवानों के लिए, जनता के लिए खड़े रहते हैं। तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप पर कहा कि आपलोग गौर से उनका बयान नहीं पढ़ा है। हर पार्टी में कई नेता होते हैं और क्या तेज प्रताप यादव को सलाह देने का अधिकार नहीं है

मधुकर योगेश