महागठबंधन में दरार गहरायी

0

पीसी में राजद व हम के वरिष्ठ नेता गायब
महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में पार्टियों के बीच उभर रही दरार स्पष्ट दिखायी दी। महागठबंधन विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। ऐसे में नीतीश सरकार के खिलाफ एकजुटता का आलाप करते हुए बापू सभागार से सरकार की नीति-रीति के खिलाफ सामूहिक शंखनाद होगा। सामूहिक शंखनाद के पूर्व ही आज यहां आयोजित प्रेस कांफे्रंस में हम के कोई वरिष्ठ नेता पहुंचे ही नहीं जबकि राजद ने महज अपना प्रतिनिधि भेजकर कोरम पूरा किया। यह तो साफ है कि राजद महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है।
महागठबंधन में पहले भी संख्ुक्त बैठकें हो चुकीं हैं। उन बैठकों में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ स्वर उभर कर आये। खुद पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी को अपना नेता मानने से इंकार कर दिया था।
आज यहां आयोजित पीसी में रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आक्रामक नजर आये। उन्होंने साफ किया कि नीतीश सरकार के खिलापफ महागठबंधन बापू सभागार में प्रस्तावित सम्मेलन में हुंकार करेगा और अक्टूबर से पूरे सूबे में यात्रा करेगा। यात्रा का मकसद नीतीश सरकार की रीति-नीति को जनता के समक्ष ले जाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here