मानसून सत्र से पहले महागठबंधन की बैठक, सरकार को बैकफुट पर लाने का प्रयास
पटना : बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरु होने जा रहा है। यह सत्र बेहद ही छोटा होगा। मानसून सत्र 30 तक चलेगा। वहीं इस बीच इन 5 दिनों की इस छोटी सत्र में सरकार को किन मामलों में घेरा जाए इसको लेकर विपक्ष द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है।
बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा महागठबंधन विधायकों के साथ बैठक कर इस पर चर्चा करने वाले हैं की इस बार के मानसून सत्र में सरकार से किन मामलों में जवाब मांगा जाएगा। महागठबंधन की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर बुलाई गई है। इसमें राजद के साथ-साथ कांग्रेस और वामदलों के तमाम नेता और विधायक शामिल होंगे।
मालूम हो कि वर्तमान में पेट्रोल, डीजल के दामों के साथ ही साथ महंगाई भी तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ वर्तमान में बिहार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी विपक्ष द्वारा सरकार से सवाल किया जा सकता है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने अन्य सहयोगी दलों के साथ से चर्चा कर यह रणनीति बनाएंगे कि आखिर सरकार को कैसे इस छोटे सत्र में बैकफुट पर धकेला जाए। वह कौन से मुद्दे होंगे, जिन मुद्दों पर जनता के सामने सरकार एक्सपोज हो पाएगी और सरकार की नाकामियों उजागर होगी।