Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

महागठबंधन और NDA में चढ़ा-ऊपरी, पप्पू यादव, मांझी पीछे, चिराग का सेल्फ गोल

पटना : बिहार चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में एनडीए और महागठबंधन में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांटे की टक्‍कर के बीच सभी को बेसब्री से इस बात इंतजार है कि रुझानों का मीटर किस तरफ झुकता है— लालटेन या तीर, बिहार में किसकी सरकार होगी। तेजस्‍वी करेंगे सत्ता की अगुआई या फिर नीतीश का होगा नेतृत्‍व।

अभी तक के रुझानों में कौन कहां से आगे

जहां एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है, वहीं लोजपा के चिराग पासवान सेल्फ गोल करते नजर आ रहे हैं। लोजपा ने एक तरह से जदयू को काफी डैमेज किया है। हालांकि वे खुद भी जीतते नहीं दिख रहे और इस प्रकार वे सरकार गठन में अपनी भूमिका भी गंवाते प्रतीत हो रहे हैं। दिन के 10 बजे तक के रुझानों में मोकामा सीट पर राजद उम्मीदवार आनंद सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं बाढ़ से भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू आगे चल रहे हैं। इसके साथ ही एकमा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के उम्मीदवार कामेश्वर सिंह आगे चल रहे हैं। घोसी विधानसभा क्षेत्र से राहुल शर्मा आगे चल रहे हैं। मधेपुरा में निखिल मंडल-जदयू आगे चल रहे हैं जबकि जाप के पप्पू यादव पींछे हैं। वहीं इमामगंज से उदय नारायण चौधरी आगे जीतन राम मांझी 2,000 से अधिक वोट से पीछे, फारबिसगंज में भाजपा 600 वोट से आगे, सीवान सदर और दरौंदा बीजेपी, दरौली और जीरादेई माले, रघुनाथपुर में आरजेडी आगे व महाराजगंज में जदयू आगे है। सारण जिले की परसा विधानसभा सीट पर लालू के समधी और तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय का मुकाबलाा राजद के छोटे लाल से है। शुरुआती रुझान में चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं।

लालू के दोनों लाल का हाल, लोजपा से एनडीए बेहाल

इसके साथ ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा और लालू के दोनों लाल अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वह अपनी सीट से आगे चल रहे हैं।वही उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं वह भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं।
इसके साथ ही भाजपा से अलग हो लोजपा में शामिल हुए राजेंद्र सिंह ने दिनारा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का खेल बिगाड़ दिया है। शुरू में आगे चलने के बाद वे वहां पिछड़ गए। वहां राजद प्रत्याशी जदयू के मंत्री जयकुमार सिंह और लोजपा के राजेंद्र सिंह, दोनों से अच्छी बढ़त बना चुका है। वहीं बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा आगे चल रहे हैं। इसके अलावा बिहार चुनाव के मद्देनजर हॉट सीट कहा जाने वाला लखीसराय, जहां बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं इस सीट पर वह कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार से पीछे चल रहे हैं ।