महागठबंधन में टूट की प्रबल संभावना : सुशील मोदी

0

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन और आरजेडी में चल रहे घमासान पर चुटकी लेते हुए कहा है कि ये महागठबंधन नहीं है बल्कि महास्वार्थबंधन है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही महागठबंधन में शामिल दलों में कोई एकता नहीं दिखाई दे रही थी। महागठबंधन में सिर्फ दाव पेंच और चालें चली जा रही हैं। सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन में जिस तरह के हालात बने हुए हैं उससे यही लगता है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे या तीसरे चरण आते-आते तक यह टूट जाएगा। सुशील मोदी ने कहा कि पहले तो महागठबंधन में उलटफेर की खबर आ रही थी लेकिन अब तो आरजेडी में ही तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच जंग शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में अभी तक सीटों का ही फैसला नहीं हो पाया है। जबकि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कई उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन भी कर दिया है। उन्होंने लालू यादव और आरजेडी को नसीहत देते हुए कहा कि महागठबंधन की सीटों को बाद में तय करना चाहिए पहले तो खुद के घर मे लगी आग को बुझाना चाहिए। जिस तरह से तेजप्रताप ने कल ट्वीट करके अपनी नाराजगी दिखाई है उसने आरजेडी के भीतर चल रहे कलह को सामने ला दिया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन में शामिल दल आपस मे ही लड़ रहे हैं। कोई किसी की नहीं सुन रहा है। ये महागठबंधन नहीं है ये महावसरवादी पार्टियों का गठजोड़ है, जिसके पास न कोई नीति है औऱ न कोई कार्यक्रम है, यह कभी भी टूट सकता है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को अपराधियों में ज्यादा भरोसा है तभी उन्होंने कई हत्याकांड के आरोपी शहाबुद्दीन, बलात्कर के आरोपी राजभल्लव यादव की पत्नी  और सजायाफ्ता इलियास हुसैन के परिजनों को टिकट दे दिया है। चतरा से बालू माफिया सुभाष यादव को टिकट देकर लालू ने यह बात साफ कर दी है कि अपराधियों और माफिया के सहारे ही वो सत्ता में वापसी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड में  महागठबंधन को तोड़ने का श्रेय लालू प्रसाद यादव को ही जाता है।

मधुकर योगेश

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here