Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट शिवहर

महागठबंधन में लवली आनंद के विद्रोही तेवर

पटना : महागठबंधन में रोज़ नए-नए विवाद पनप रहे हैं और ये विवाद सुलझने के बजाए उलझते ही जा रहे हैं। कोई महागठबंधन को छोड़ने की धमकी देता है तो कोई महागठबंधन को मज़ा चखाने की बात करता है। भले ही महागठबंधन के नेता कहते रहें कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है। लेकिन ऐसा दिखता नहीं है। ताज़ा मामला है आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद का। शिवहर सीट कांग्रेस को न मिलने से लवली आनंद और उनके समर्थकों में भारी रोष है और ये नाराज़गी लवली आनंद के द्वारा महागठबंधन के खिलाफ दिए जा रहे बयानों से और भी कड़वी होती चली जा रही है। जब से ये बात सामने आई है कि कांग्रेस को शिवहर सीट नहीं मिल रही है, तब से लवली आनंद महागठबंधन में आग उगलने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि मैं जल्द ही महागठबंधन के खिलाफ बिगुल फुंकूँगी। आगे उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता चाहेगी तो मैं  शिवहर से स्वतंत्र रूप से भी चुनाव लड़ सकती हूं। लवली आनंद ने कहा कि महागठबंधन आनंद मोहन और मुझे कम करके आंकने की कोशिश न करें। लवली आनंद ने कहा कि महागठबंधन ने मुझे धोखा देने का काम किया है और इसका खामियाजा भी महागठबंधन को हर हाल में चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिवहर सीट को लेकर घोषणा की जाएगी।

मधुकर योगेश