महागठबंधन में मंथन: तेजस्वी नेता, कांग्रेस कटघेरे में

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागधबंधन की संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए राबड़ी आवास पर महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक और नेताओं का जुटान होने लगा है। इस बैठक को तेजस्वी यादव संबोधित कर रहे हैं।

बैठक में शामिल होने के लिए राजद के नेता और माले के नेता समेत कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह समेत भी पहुंचे ।
इस बैठक में शामिल होने से पहले अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस ने उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया है। इसकी समीक्षा की जाएगी।

swatva

मालूम हो कि इस बैठक से पहले माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा था कि महागठबंधन कांग्रेस के कारण हारी है।कांग्रेस पार्टी को 70 सीटें दी गई लेकिन वह अपनी सीटें नहीं संभाल पाई। उन्होंने कहा था कि महागठबंधन में सबसे कम स्ट्राइक रेट कांग्रेस का रहा है। अगर यह सीटें राजद या वाम दल को मिलती तो परिणाम अलग होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here