Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

महादलितों पर नवसामंतों के हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे : मांझी

नवादा : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है कि आर्थिक रूप से गरीब सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। वर्तमान में समाज का नवसामंती वर्ग सामाजिक सौहार्द पर हमले कर रहा है। यह वर्ग नवादा जिले में खैरा, डुमरांवा और रजौली जैसी घटनाएं कर अस्थिरता लाना चाहता है। सरकार ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। किसानों को राहत के नामपर ठगा जा रहा है तो सख्त नियम के कारण उन्हें डीजल अनुदान से वंचित होना पङ रहा है। फिलहाल नवादा अकाल की चपेट में है और राहत के नामपर सरकार ने चुप्पी साध रखी है। बारिश के अभाव में रबी फसल की संभावना भी लगभग समाप्त हो चुकी है। ऐसे में किसान परेशान हैं तो काम की तलाश में मजदूरों का पलायन हो रहा है। श्री मांझी आज समाहरणालय के पास आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित कर रहे थे।

वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर दोनों सरकारें विफल हैं। हर कोई अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। महादलितों पर अत्याचार चरम पर है। ऐसे में हम चुप नहीं बैठ सकते। जनता की आवाज के लिये जान भी देनी पङे तो हम तैयार हैं।

धरनार्थियों को अन्य लोगों के अलावा पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, विधान पार्षद संतोष मांझी, लवकुश कुमार समेत कई नेताओं ने संबोधित किया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन समाहर्ता को सौंपा।