कोरोना को लेकर मगध विवि ने बदला परीक्षा का पैटर्न, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षा

0

गया: कोरोना संकट से उत्पन्न समस्या का समाधान किया जाने लगा है। केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक प्रक्रिया के जरिये जनजीवन को सामान्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शैक्षणिक गतिविधि को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। ताकि समय रहते विद्यार्थियों को अगले सेशन में प्रवेश कराया जाय। यूजीसी के दिशा-निर्देश को मानते हुए मगध विश्वविद्यालय स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रही है।

मगध विश्वविद्यालय द्वारा ली जाने वाली स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर तक ली जाने वाली परीक्षाओं से अलग होगी। अलग इस मायने में होगी क्योंकि यह परीक्षा ओएमआर पद्धति द्वारा ली जाएगी। यानी अब विद्यार्थियों को सवाल का जवाब लंबा नहीं लिखना होगा। अब सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे और जवाब में बस A,B,C,D लिखना होगा।

swatva

विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक स्नातकोत्तर (PG) के लिए नन प्रैक्टिकल पेपर 1, पेपर 2, पेपर 3 और पेपर 4 के लिए 70 वैकल्पिक सवाल होंगे। जबकि, प्रैक्टिकल के लिए पेपर 1, पेपर 2, पेपर 3 में 70-70 सवाल होंगे वहीँ पेपर 4 प्रैक्टिकल होगा।

स्नातक (UG) के लिए नं प्रैक्टिकल पेपर पेपर 1 व पेपर 2 जो कि ऑनर्स पेपर होता है। उसमें 100 नंबर के वैकल्पिक सवाल होंगे और सब्सिडरी और कम्पोजीशन में भी 100 अंक के वैकल्पिक सवाल होंगे। वहीँ प्रैक्टिकल विषय में पेपर 1 और पेपर 2 में 75 अंक के वैकल्पिक सवाल होंगे तथा सब्सिडरी का पेपर 75 अंक का तथा कम्पोजीशन पेपर 100 अंक का होगा। तथा 25 नंबर का प्रैक्टिकल होगा।

विश्वविद्यालय कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि परीक्षा का आयोजन सरकार द्वारा कोरोना से बचने के तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना होगा। परीक्षा को लेकर जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। कुलपति ने बताया कि पीएचडी (PHD) के लिए प्रवेश परीक्षा 27 सितम्बर से ऑनलाइन शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here