गया : सुधा डेयरी प्रबंधन पर गया में हुई एक घटना से सवालों के घेरे में आ गया है। यहां मगध सुधा डेयरी परिसर स्थित एक दूध की टंकी में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मगध सुधा डेयरी परिसर में दूध की टंकी बिना ढंकी हुई थी और उसमें दूध भरा था। इसी बीच एक बच्चा खेलते—खेलते उसमें जा गिरा। उसे एक घंटे बाद किसी तरह बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां मगध मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मगध सुधा डेयरी गया क्लब के समीप स्थित है। बच्चे का नाम 12 वर्षीय विनीत बताया जा रहा है। वह उसी इलाके में रहने वाले किसी रिश्तेदार के घर अपनी मां के साथ गया था। इसीबीच वह बाहर खेलने निकल गया। खेलने के दौरान वह सुधा डेयरी के बेस्ट वाटर टैंक में गिर गया। बताया जाता है कि विनीत रामपुर थाना क्षेत्र के इमालियाचक मोहल्ला निवासी संजय कुमार का पुत्र है।
इस मामले में डेयरी मैनेजमेंट की घोर लापरवाही सामने आई है। दूध से भरी टंकी को हर हाल में ढंकना जरूरी है। यदि इसमें कोई जहरीला पदार्थ ही डाल दे तो भयानक हादसा हो सकता है। मामले पर बोलने के लिए कोई भी प्रबंधन का अफसर या कर्मी तैयार नहीं। ऐसे में डेयरी प्रबंधन की कार्यप्रणाली को लेकर मीडिया में सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity