Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया बिहार अपडेट

मगध मेडिकल कॉलेज गया की करतूत, पैर को समझ लिया हाइड्रोसिल!

पटना/गया : मगध मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल गया में डाक्टरों की करतूत ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। यहां चिकित्सकों ने एक बुजुर्ग मरीज के हाईड्रोसिल की जगह उसके पैर का ऑपरेशन कर दिया। मरीज यहां अपने हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कराने के लिए आया था। उसके पैर में कोई शिकायत नहीं थी। लेकिन डॉक्टरों ने अपनी करतूत से उसे भारी मुसीबत में डाल दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिले में परैया थानांतर्गत पुनाकला गांव निवासी बुजुर्ग रामभजन यादव अपने हाइड्रोसिल का आपरेशन कराने मगध मेडिकल अस्पताल आया था। रामभजन यादव के पुत्र भुवनेश्वर यादव ने बताया कि पिता जी को अस्पताल में हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की पूरी तैयारी भी कर ली। लेकिन ऑपरेशन थियेटर से जब उसके पिता को बाहर लाया गया तो वह यह देखकर हैरान रह गया कि उनके तो पैर में पट्टी बंधी थी।

उसे पता चला कि डॉक्टरों ने उसके पिता की हाइड्रोसिल की जगह पैर का ऑपरेशन कर दिया। बुजुर्ग के पुत्र ने यह भी बताया कि ओटी में उसके पिता के होश में रहने तक डॉक्टरों ने उनसे पूछा भी कि हाइड्रोसिल का ही ऑपरेशन करना है। लेकिन जब पिता को ओटी से बाहर लाया गया तो उनके पैर का आपरेशन कर पट्टी बंधी हुई थी। बुजुर्ग के पुत्र ने बताया कि उसके पिता को फाइलेरिया है जिससे उनका पैर फूला हुआ है। अब डाक्टरों ने उनके पैर का ऑपरेशन कर नई परेशानी खड़ी कर दी है।