पटना : बिहार के प्रमुख महिला कालेजों में से एक पटना विश्वविद्यालय का मगध महिला कालेज अगले वर्ष अपनी हीरक जयंती मनाएगा। इस कालेज ने 26 जुलाई को अपना 74 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री निर्धारित समय से बहुत विलंब से पहुंचे। शायद विधानसभा के सत्र के कारण वे समय से नहीं पहुंच सके। विलंब से स्थापना दिवस समारोह शुरू होने के कारण कई कार्यक्रम नहीं हो सके। छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं कुलगीत के बाद कालेज की प्राचार्य प्रो. शशि शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह के तय कार्यक्रम के अनुसार कालेज की चयनित छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल दिया जाना था। लेकिन, कुछ छात्राओं को मेडल देकर इस कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी की गयी। इसके कारण छात्राएं दुखी दिखीं। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति को इस समारोह की अध्यक्षता करनी थी, लेकिन वह भी इस कार्यक्रम में नहीं आ सके थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity