Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट मधुबनी

मधुबनी में ग्रामीणों ने खुद ही गांव को किया सेनिटाइज

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड के रहुआ संग्राम गांव में सोमवार को लोगों ने सामाजिक सहयोग से गांव में सेनिटाइजेशन का काम चलाया गया। गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्य में हाथ बटाया।

इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद के लिए सामने आना समाज को एक उदाहरण प्रस्तुत करता है। विश्व के कई देश कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है, भारत भी इसका सामना कर रहा है । इस संकट की स्थिति को देखते हुए ग्राम वासियों ने लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गांव में सेनिटाइजेशन किया गया ।

सेनिटाइजेशन के इस कार्य में समाजसेवी बोलबम, जो समाज के हर धार्मिक, सामाजिक और अन्य सभी गतिविधियों में अभिरुचि लेते है, विश्वनाथ झा उर्फ़ बबलू झा,बिहार उत्पाद बिभाग में निरीक्षक, सुबोध झा , मुनि कुमार झा, सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक गजेन्द्र झा, मिथिलेश झा शंकर (ICICI) लोकप्रिय समाजसेवी चंद्रमोहन व अन्य ने सामाजिक स्वास्थ्य सुरक्षा को काफी गंभीरता से लेते हुए सामुहिक स्वयंसेवी आर्थिक व्यवस्था के तहत पूरे ग्राम में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कार्य को करवाने की व्यवस्था की और यह पूरे पंचायत में छिड़काव की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं पास के मुशहरी में गरीब-गुरबों में साबुन का वितरण और कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया।