मधुबनी में कोरोना बेकाबू, डीएम ने तीन दिनों के लिए लगाया लॉकडाउन

0

मधुबनी : कोरोना के कारण अब बिहार में हालात बेकाबू होने लगा है। महामारी से जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी डराने लगा है। उत्तर बिहार की बात करें तो मिथिलांचल का मधुबनी जिला कोरोना की भीषण चपेट में आता दिख रहा है। इसे देखते हुए मधुबनी डीएम ने आज से अगले 72 घंटों के लिए जिले में सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस दौरान मधुबनी शहर में सड़क पर वाहनों की आवाजाही और दवा, किराना तथा दूध दुकानों को छोड़ बाजार को बंद कर दिया गया है।

मधुबनी जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए करीब एक महीने के अनलॉक के बाद फिर से लॉकडाउन लगाया है। इस दौरान सिर्फ एंबुलेंस के परिचालन को मंजूरी दी गई है। विदित हो कि मधुबनी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 470 के पार हो गई है। जो नए मामले मिल रहे हैं उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है और न उनमें बीमारी के कोई लक्षण ही हैं। इसे देखते हुए डीएम ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कैंटोनमेंट जोन बनाने के साथ ही 72 घंटे के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है।

swatva

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here