मधुबनी : जयनगर अनुमंडल में वाहन जाँच अभियान के दौरान फाईन की जगह छतौनी पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है, इस पहल की सराहना पूरे जिले में हो रही है।
एक तरफ कई जगहों से वाहन जाँच अभियान को लेकर तरह-तरह की विडियो वायरल हो रही है, जिसमें कभी पुलिस की दबंगई, तो कभी फाईन को लेकर पुलिस को ही लोग पीटते नज़र आ रहे है।
वहीं छतौनी थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमार ने पुलिस-पब्लिक संबंध को बेहतर बनाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने वाहन जाँच अभियान के दौरान बिना हेलमेट व इंश्योरेंस मोटरसाइकल चालकों का चलाना नहीं काटकर फाईन के तौर पर ली गई राशि से संबंधित वाहन चालकों को हेलमेट खरीदकर व इंश्योरेंस कराकर छोड़ देते है। साथ ही थानाध्यक्ष श्री कुमार ने आम जनता से अपील कि है कि फाईन से बचने के साथ अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट जरूर पहने।
सुमित राउत