मधेपुरा से अगवा आईटीआई का छात्र गोपालगंज से मुक्त

0

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के डुमरियाघाट व मधेपुरा की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मधेपुरा से अगवा आईटीआई के छात्र राॅबिंस उर्फ रोहित को गोपालगंज जिले के बरौली थानाक्षेत्र के मिर्जापुर स्थित सतन चौधरी के आवास से शनिवार की देर रात मुक्त करा लिया। छात्र की रिहाई के लिए पांच लाख की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं अपहृत को अपने घर में रखनेवाले सतन की खोज में छापेमारी चल रही है। मधेपुरा पुलिस डुमरियाघाट से अपहृत व पकड़े गए अपहर्ताओं को लेकर रवाना हो चुकी है।

तीन गिरफ्तार, दोस्त था मास्टर माइंड

बताया गया है कि सहरसा के शोर बाजार सतरघाट थानाक्षेत्र के बिसनपुर निवासी किसान उमेश कुमार का पुत्र राॅबिंस उर्फ रोहित कुमार मधेपुरा में रहकर यहां के आइटीआइ काॅलेज में पढ़ रहा था। इस दौरान 1 फरवरी 2019 को उसके मित्रों ने अपने झांसे में लेकर उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी गई। फिरौती लेने के लिए डुमरियाघाट में गोपालगंज के बरौली थानाक्षेत्र के फोरवा बरैली निवासी विनोद कुमार यादव और मधेपुरा के जमालपट्टी निवासी राजू कुमार उर्फ कुंदन पहुंचे। इस बीच पुलिस को इसकी भनक लगी और दोनों पकड़े गए। फिर मधेपुरा पुलिस पहुंची और दोनों से सघन पूछताछ की गई। इसके बाद गोपालगंज के मिर्जापुर में छापेमारी की गई। यहां स्थित सतन चौधरी के घर से अपहृत छात्र और मधेपुरा के मकाई का दीपक कुमार को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों की निशानदेही पर आगे की छापेमारी की जा रही है।

swatva

डुमरियाघाट (पूचं.) के थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि छात्र का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। डुमरियाघाट में फिरौती लेने पहुंचे युवकों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर अपहृत को मधेपुरा पुलिस के साथ छापेमारी कर मुक्त करा लिया गया है। मधेपुरा पुलिस मुक्त छात्र व अपहर्ताओं को अपने साथ ले गई है।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here