सारण : छपरा के मढौरा थानांतर्गत मढौरा-तरैया पथ पर सरकार गाछी के पास छापा मारकर पुलिस ने शुक्रवार को 2 क्विंटल गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गांजा को एक कंटेनर में झाड़ू के बंडल के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गांजा को फूलझाड़ू के बीच छिपाकर कंटेनर में ले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गांजा के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली। बरामद कंटेनर के मालिक तथा रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की जा रही है। बरामद गांजा 2 क्विंटल 1 किलो 300 ग्राम है। इसकी अनुमानित कीमत बाजार में कम से कम पांच करोड़ रुपए होने का अनुमान है। इस मामले में गिरफ्तार चारों तस्करों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि राजस्थान के चुरु जिले के तारा नगर थाना क्षेत्र के अजोरिया गांव निवासी मांगेराम, राजस्थान के झुंझुनू जिले के बैगढ़ थाना क्षेत्र के हैजीपुरवास निवासी श्यामलाल, राजस्थान के ही झुंझुनू जिले के मंडेला थाना क्षेत्र के बदनगढ़ निवासी सुनील कुमार और बिहार के सीवान जिले के जीवी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के शंभूपुर निवासी उस्मान अली को गिरफ्तार किया गया है।