‘मढ़ौरा दारोगा—सिपाही’ हत्याकांड में जिप अध्यक्ष मीना अरुण गिरफ्तार

0

सारण : छपरा जिलांतर्गत मढ़ौरा में एसआईटी के दारोगा मिथलेश कुमार और एक सिपाही की दिनदहाड़े भरे बाजार की गई हत्या के मामले में आज सोमवार को पुलिस ने जिला पारिषद अध्यक्ष मीना अरुण को गिरफ्तार कर लिया। इस हाई प्रोफाइल ‘मढ़ौरा शूटआउट’ में जिला पार्षद मीना अरुण को मुख्य आरोपी बनाया गया था। उनकी गिरफ्तारी छपरा के नगरपालिका चौक स्थित जिला परिषद कार्यालय से हुई। उस वक्त वे कोर्ट में सर्मपण करने के लिए अपने कार्यालय से निकल रही थी। तभी छपरा के सदर डीएसपी अजय कुमार ने उन्हें दबोच लिया।

भरे बाजार एसआईटी टीम पर बरसाईं थी गोलियां

इससे पहले हत्या के इस मामले के कुल 8 आरोपियों में से एक आरोपी अभिषेक सिंह ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। जिप अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस छपरा नगर थाना ले गई जहां फिलहाल एसपी हरिकिशोर राय उनसे पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि बीते 20 अगस्त को छपरा के मढौरा में छापेमारी करने गई एसआईटी की टीम पर अपराधियों ने घेरकर अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए दारोगा मिथिलेश कुमार और सिपाही फारूक अहमद की हत्या कर दी थी। इस दौरान एक अन्य जवान संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था।

swatva

दारोगा की पिस्टल और एके—47 भी लूट ली थी

इस हत्याकांड के बाद पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल उठे थे क्योंकि हत्याकांड के बाद अपराधी पुलिस की एक एके-47 राइफल और दारोगा की सर्विस पिस्टल भी लूट ले गए थे। बताया जा रहा है कि शहर में अपराधी जिला परिषद अध्यक्ष के रिश्तेदार की हत्या की साजिश रचने के बाद इसे पूरा करने के मकसद से आए थे। पुलिस की एसआईटी टीम इसी इनपुट की सूचना पर अपराधियों की धरपकड़ लिए वहां गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here