मढ़ौरा बाजार में भीषण मुठभेड़, दारोगा और सिपाही शहीद, कई जवान घायल
सारण : बेखौफ अपराधियों ने आज मंगलवार की देर शाम छपरा जिलांतर्गत मढ़ौरा में बिहार पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक दारोगा और एक सिपाही समेत दो जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मढ़ौरा बाजार में छापामारी करने पहुंची थी। तभी अपराधियों ने अचानक पुलिस की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और इस दौरान हुई भीषण मुठभेड़ में एक दारोगा और एक सिपाही शहीद हो गए।
छापामारी को गई थी पुलिस की टीम
जानकारी के अनुसार मढौरा थाना क्षेत्र के बाजार में अपराधियों और पुलिस की जमकर मुठभेड़ हुई जिसमें दारोगा और सिपाही को अपराधियों ने गोली मार दी। मुठभेड़स्थल पर ही सिपाही फारूक अहमद और दारोगा मिथिलेश कुमार ने दम तोड़ दिया।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कई अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। बताया जाता है कि मुठभेड़ में कई अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। सभी घायल जवानों का प्राथमिक उपचार मढौरा में कराया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने सभी को छपरा रेफर कर दिया। मढ़ौरा बाजार में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोग सहम गए। जिसको जिधर जगह मिला वह उधर भाग निकला। फिलहाल पुलिस की कुमुक वहां बुलाई गई है। अपराधी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए।