छपरा : सारण के मांझी थाना क्षेत्र में एक महिला ने पारिवारिक कलह के बाद अपने दो बच्चों को सरयू नदी में फेंक दिया। इसके बाद स्वयं एक बच्ची के साथ नदी में छलांग लगा खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि मांझी के ताजपुर झखड़ा गांव निवासी अमरजीत राम की पत्नी मनोरमा देवी ने पारिवारिक कलह से तंग आकर यह कदम उठाया। वह अपने तीन बच्चों को लेकर बुधवार को रिविलगंज थाना क्षेत्र के लाला टोला स्थित अपने मायके जाने की बात कहकर घर से निकली। मनोरमा जब जयप्रभा सेतु पर पहुंची तब उसने डेढ़ वर्षीय पुत्र बृज कुमार और पांच वर्षीय पुत्री निशा कुमारी को सरयू नदी में फेंक दिया। इसके बाद उसने खुद भी सात वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी को लेकर नदी में छलांग लगा दी। सेतु के निकट मौजूद नाविकों की मदद से मनोरमा और अर्चना को बचा लिया गया जबकि दो बच्चे पानी की तेज धार में बह गये। महिला को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस गोताखोरों की मदद से शवों को तलाश रही है।
(जितेंद्र कुमार)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity