मां की शरण में लालू के बड़े लाल, कहा- यहीं से हो रही सारी साजिशें
पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने अपना आवास बदल लिया है। राजद विधायक अब 10 सर्कुलर रोड वाले आवास में रहेंगे। यह आवास बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का है।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव बीते रात्रि अपना सारा सामान लेकर राबड़ी आवास में शिफ्ट हो गए हैं। तेजप्रताप यादव का कहना है कि उनके खिलाफ जो भी साजिश से हो रही है इसी आवास के अंदर हो रहा है इसलिए अब वह इसी आवाज में आकर सारी चीजों पर नजर रखेंगे।
इसी आवास पर रुकते हैं लालू
जानकारी हो कि, बीते बीते दिन राजद की तरफ से आयोजित इफ्तार पार्टी में तेजप्रताप यादव द्वारा मारपीट करने का आरोप पार्टी के एक कार्यकर्ता रामराज ने लगाया था। इसी आवास में तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री के साथ रहते हैं। इसके साथ ही जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आते हैं तो इसी आवास पर रहते हैं।
बता दें कि, राजद विधायक तेज प्रताप यादव को 2 एम स्टैंड रोड वाला सरकारी आवास मिला हुआ है।वे इसी आवास में रहते भी थे।वहीं, बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को पोलो रोड में आवास मिला हुआ है, लेकिन वो इस आवास में न के बराबर ही रहते हैं।तेजस्वी यादव ज्यादातर अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर ही रहते हैं। अब तेजस्वी के साथ तेज प्रताप यादव ने भी इसी आवास पर रहकर अपने विरोधियों की साजिश को नाकाम करने में जुट गए हैं।
तेज प्रताप यादव ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव, एमएलसी सुनील कुमार पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह आगामी 1 मई को यानी कि मजदूर दिवस पर जनशक्ति यात्रा निकालेंगे और जनता दरबार आयोजित कर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे, जिसमें यह उम्मीद जताई जा रही है कि तेज प्रताप यादव इन सबों को लेकर बड़ा खुलासा कर सकते हैं।