पटना : पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम रामा जोइस के निधन पर उनको याद करते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके वर्मा ने कहा कि भा वि प के अध्यक्ष रहते हुए और बिहार के राज्यपाल रहते हुए उन्होंने बहुत कुछ सिखाया इसके उपरांत बोधगया में आयोजित राष्ट्रीय प्रौढ़ संस्कार शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में उनका आना और अनुरोध पर पूरे तीन दिन रुक जाना तथा इस बीच कुछ कुछ सीख देते रहना बतौर शिविर के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में मुझे ये बातें सदा गुदगुदाते रही हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा से ही मैंने “परिवार प्रबंधन “ विषय की परिकल्पना की जो बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पाँच क्रेडिट प्वाइंट के विषय के रुप में लागू है। उनका आशीर्वाद मुझे कई बार मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि रमा जोइस का निधन बहुत ही दु:खद! मेरे लिए बहुत ही पीड़ादायक समाचार है। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
सांस्कृतिक जीवन के उन्नायक और कानून के विशेषज्ञ
वहीँ पद्मश्री बिमल जैन ने कहा कि वे हिन्दू धर्म के शास्त्रज्ञ ,सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन के उन्नायक और कानून के विशेषज्ञ थे।उनका मुझपर वात्सल्य स्नेह था। पटना में अक्सर मुझे अपना स्नेह और आशीष देते रहे। मेरे बड़े बेटेकी शादी में बंगलोर से चल कर आये थे।उन्होंने शादी के अवसर पर वैवाहिक संबंधों से जुड़ी पुस्तक भेट की थी तथा पुस्तक के प्रथम पृष्ठ पर एक बोधवाक्य अंकित किया था जो वैवाहिक संबंध के साथ साथ जीवन को कैसे जिया जाये, से संबंधित था–wish you happy married & purposeful life इस वाक्य में purposeful life का अर्थ बहुत ही गूढ था। इसका अर्थ था कि शादी सिर्फ मौज -मस्ती नही है वरन एक जिम्मेदार वैवाहिक जीवन है जिसमे स्वयं के अलावा देश और समाज के प्रति कर्त्तव्यका बोध था।
वहीँ बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक तथा न्यायपालिका के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में मुश्किल है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति तथा संकट की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करे।