Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, बिहार में 1100 के पार

नयी दिल्ली/पटना : घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में आज शनिवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। इससे हमारी रसोई पर बोझ और बढ़ जाएगा तथा खाना पकाना महंगा हो जाएगा। इस बढोतरी के कारण बिहार में अब खाना पकाने के काम आने वाले सिलेंडर की कीमत 11 सौ रुपये के पार पहुंच गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में की गई यह मूल्यवृद्धि आज से ही लागू हो गई है।

बताया गया कि 14.2 किलोग्राम के घरेलू उपयोग वाले LPG सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। व्याव​सायिक सिलेंडरों के दाम हाल ही में बढ़ाये गए थे। घरेलू सिलेंडरों के दाम मार्च माह के आखिरी दिनों में बढ़ाये गए थे। अब देश की राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 999.5 तो बिहार के अलग—अलग जिलों में 1070 से 1100 रुपये तक हो गयी है। बीते एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर कीमत 130.50 बढ़ी है।