Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

LPG सिलेंडर के दाम में 115 रुपये की कटौती, महंगाई से राहत देने की कोशिश

पटना : सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक नवंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बड़ी कटौती की है। अब गैस सिलेंडर आपको 115 रुपये सस्ता मिलेगा। सरकारी तेल कंपनियां हर महीने के शुरुआत में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर के प्राइस में बदलाव करती है। इस माह यह बदलाव केवल कमर्सियल सिलेंडरों पर किया गया है और उन्हें सस्ता किया गया है। जबकि घरेलु सिलेंडर के मूल्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अपने पुराने रेट पर ही मिलेगा।

माना जा रहा कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी करके आम लोगों को महंगाई से राहत देने की कोशिश की गई है क्योंकि इससे कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के द्वारा होटल, खाने पीने की दुकानों में खाना बनाने का कॉस्ट में भी कमी आ जाएगी। मूल्यों में इस कमी के बाद पटना में 19 केजी के कमर्शियल एलपीसी गैस सिलेंडर 1997 रुपये में मिलेगा। पहले यह बिहार की राजधानी में 2112 रुपये में मिला करता था। वहीं 14.2 किलो का घरेलु सिलेंडर 1151 रुपये प्रति यूनिट मिल रहा है। नई कीमत आज एक नंबर से ही लागू हो गई है।