Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लाउडस्पीकर मुद्दे पर JDU के सामने ‘लाउड’ नहीं हो पा रही BJP, बड़बोले मंत्री की बातों को CM ने कहा फालतू

पटना : जिस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने पर विवाद बढ़ रहा है,उसी समय बिहार में भी इस विवाद को लेकर सत्तारूढ़ दलों के नेताओं के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है।

दरअसल, बिहार एनडीए में शामिल भाजपा जहां बिहार में भी योगी मॉडल को लागू करने की मांग कर रही है तो जदयू नेताओं द्वारा इस पर कड़ा प्रतिकार किया गया है। जदयू संसदीय बोर्ड के नेता कुशवाहा के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी लाउडस्पीकर पर रोक की बात को सिरे से खारिज कर दिया।

वहीँ,सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा पर बिना नाम लिए हुए भाजपा के एक नेता ने जोरदार हमला बोला है ।भाजपा नेता ने कहा है कि सभी लोगों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए हर मुद्दे को राजनीतिक चश्मे से देखना उचित नहीं होता।

दरअसल, बिहार भाजपा के प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह ने कहा कि लाउडस्पीकर विवाद को राजनीतिक चश्मे से देखना बिल्कुल गलत है। यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है और कोर्ट का जो आदेश है, वही लागू किया गया है। ऐसे में जो राज्य इसे लागू नहीं कर रहा है वह गलत है।

लाउडस्पीकरों को हटाने से नहीं कम होगा सांप्रादायिक सौहार्द

रामसागर सिंह ने जदयू नेताओं से पूछा कि जब यूपी में लाउडस्पीकरों को हटाया गया तब वहां तो सांप्रादायिक सौहार्द खत्म नहीं हुआ तो बिहार में हटाने पर भी कोई विवाद नहीं होगा। बल्कि , इसके इतर दोनों संप्रदाय के लोग इसे ख़ुशी -ख़ुशी लागु करेंगे। इसको लेकर बिहार में कोई परेशानी नहीं होगी। बिहार को जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए।

सिंह ने कहा कि अगर 85 डेसीबल से उपर ध्वनि होता है तो नुकसान शुरू हो जाता है। 100 डेसीबल से ऊपर धवनि 15 मिनट तक सुनते हैं तो सुनने की क्षमता खत्म हो सकती है। 110 डेसीबल से ऊपर होने पर तो सिर्फ 1.5 मिनट में सुनने की क्षमता खत्म हो सकती है। ऐसे में क्या इस खतरे को बरकरार रखना चाहिए या सदा के लिए खत्म करना चाहिए। इस नियम को सख्ती से लागू करना चाहिए ताकि लोगों की श्रवण क्षमता खत्म न हो।

वहीं, दूसरी तरफ लाउडस्पीकर को लेकर छिड़े विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक कह दिया है कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने और इनके उपयोग पर रोक लगाने की बात फालतू है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में इन सब चीजों से हमलोग सहमत नहीं हैं।