Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अपराध झारखण्ड देश-विदेश

झारखंड में डेमोग्राफी बदलने का ‘लव जेहाद एजेंडा’, मरांडी और रघुवर CM सोरेन पर बमके

रांची: झारखंड में 12वीं की छात्रा अंकिता मर्डर के बाद पूरे राज्य में गुस्सा और तनाव व्याप्त हो गया है। भाजपा के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास ने कहा कि समूचे राज्य में लव-जेहाद के जरिये डेमोग्राफी बदलने का एजेंडा चल रहा है और इसे हेमंत सोरेन सरकार का संरक्षण हासिल है। इस कांड की जांच में एक डीएसपी नूर मुस्तफा की भूमिका काफी संदिग्ध है और उसने आरोपी को बचाने की कोशिश की।

भाजपा के 2 पूर्व CM ने सोरेन सरकार को लताड़ा

मरांडी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि दुमका में अंकिता को जलाये जाने के मामले में वहां के डीएसपी नूर मुस्तफा ने शुरू से ही अभियुक्त शाहरुख हुसैन को बचाने का प्रयास किया। डीएसपी इस कांड की एफ़आइआर में नाबालिग की जगह बालिग़ लिखवा दिया। ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डीएसपी के खिलाफ पूरे राज्य के लोगों में भारी आक्रोश है।

CM से संदिग्ध भूमिका वाले पर FIR की मांग

पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि इस डीएसपी के वहां रहते लोगों को न्याय की उम्मीद नहीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, इससे पहले कि मामला और बिगड़े, इस षड्यंत्रकारी डीएसपी नूर मुस्तफ़ा पर एफ़आइआर दर्ज करा कर उसे जेल भिजवाइये। उधर भाजपा के एक और पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी पूरे झारखंड में लव-जेहाद का एजेंडा राज्य की जनसंख्या बदलने के लिए एक खास समुदाय के लोगों द्वारा चलाये जाने की बात कही। झारखंड सरकार ने दोषी को नहीं बख्शने और कांड का स्पीडी ट्रायल कराने की बात कही है।